पुलिसकर्मियों को मिली बड़ी खुशखबरी : अब बच्चों की पढ़ाई के लिए मिलेंगे पहले से अधिक पैसे

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 24 Feb 2023 12:00:14 PM IST

पुलिसकर्मियों को मिली बड़ी खुशखबरी : अब बच्चों की पढ़ाई के लिए मिलेंगे पहले से अधिक पैसे

- फ़ोटो

PATNA : बिहार पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामनें आई है। बिहार सरकार ने पुलिसकर्मियों के लिए चलने वाली विभिन्न कल्याण योजनाओं में मिलने वाली राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। पुलिसकर्मियों के बच्चों और परिवार वालों को चिकित्सा और पढ़ाई समेत अन्य मौकों पर दी जाने वाली राशि को दुगनी करने का फैसला लिया गया है। साथ ही 24 पुलिसकर्मियों के प्रस्ताव को भी मंजूरी  दे दिया गया है। 


बता दें कि, पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में डीजीपी आरएस भट्टी की अध्यक्षता में इस महत्वपूर्ण निर्णय को लिया गया है। इसके तहत बच्चों की शिक्षा से जुड़े 28 तरह के पाठ्यक्रमों में मिलने वाली राशि को बढ़ा दी गई है। वहीं पुलिस सहाय्य एंव कल्याण कोष से 60 आवेदनों को मंजूरी दी गई। साथ ही 7.40 लाख रुपए का भुगतान भी दिया गया है। साथ ही सहायता अनुदान से संबधित 390 आवेदन को भी मंजूरी देते हुए 35 लाख 74 हजार रुपए का भुगतान दिया गया। 


इन कल्याण योजनाओं में मिलने वाली राशि को दुगनी की गई है

1.पुलिसकर्मियों के बच्चों के पढ़ाईः स्नातक के लिए 3600 से बढ़ा कर 7200 किया गया, एमबीए, बीटेक के लिए 20 हजार को बढ़ा कर 40 हजार किया गया, वहीं आईआईटी के लिए राशि 24 हजार से बढ़ाकर 48 हजार रुपए सालाना कर दिया गया है। 

2.पुलिसकर्मियों पर आश्रितों के लिएः पुलिस सहाय्य एंव कल्याण कोष के द्वारा 43 विभिन्न तरह के रोगों के इलाज के लिए दी जाने वाली राशि को भी दुगनी कर दी गई है। साथ ही कैंसर, ओपन हार्ट सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट और ब्रेन ऑपरेशन के लिए दी जाने वाली राशि को 50 हजार से बढ़ा कर एक लाख कर दिया गया है। 

3.शहीद कर्मियों के आश्रितोः अपने कर्तव्य करने के दौरान उग्रवादी या अपराधी गिरोह से मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के आश्रितों को परोपरकारीकोष से दो लाख रुपए एक मुश्त शहीद सम्मान राशि दी जाएगी। साथ ही मृत पुलिसकर्मी के प्रथम आश्रित को दी जाने वाली राशि 12 हजार रुपए के वार्षिक अनुदान को दुगना कर के 24 हजार रुपए कर दिया गया है।