PATNA : गुरुवार को बाहुबली विधायक अनंत सिंह का ऑडियो सैंपल लिए जाने के बाद पटना पुलिस एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा है कि अनंत सिंह के खिलाफ पुलिस की जांच जारी है और जांच प्रक्रिया में एफएसएल की रिपोर्ट एक अहम कड़ी होगी।
एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा है कि पुलिस को एफएसएल के रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आगे की प्रक्रिया अपनाएगी।
बाहुबली विधायक अनंत सिंह के एफएसएल लैब पहुंचने के दौरान वांटेड भूषण सिंह की मौजूदगी पर पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने ग्रामीण एसपी से रिपोर्ट तलब की है। एसएसपी ने कहा है कि भूषण सिंह के खिलाफ एक मामले में जांच चल रही है लिहाजा ग्रामीण एसपी से रिपोर्ट तलब की गई है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट