PATNA: तलाक के खिलाफ सख्त कानून पास होने के बाद भी ट्रिपल तलाक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके का है जहां अलीनगर इलाके की रहनेवाली एक महिला ने पति पर कुरियर भेजकर तलाक मांगने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक महिला ने पति पर दहेज मांगने का आरोप लगाया और कहा कि शादी के बाद से ही उसका पति दहेज की मांग कर उसका उत्पीड़न करता था. पीड़ित महिला ने इस मामले में गर्दनीबाग थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
फिलहाल पुलिस महिला की शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी है. वहीं एक दूसरे मामले में अजीमाबाद बहादुरपुर कॉलनी के रहने वाले एक शख्स को पुलिस ने ट्रिपल तलाक देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला गया की रहने वाली है जबकि आरोपी पटना का रहने वाला है.
पटना से राजन की रिपोर्ट