PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बाढ़ से आ रही है. जहां बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की है. लल्लू मुखिया के घर पर एक साथ कई थानों की पुलिस पहुंची है और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है.
आपको बता दें कि कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश रचे जाने के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह के साथ-साथ विधायक के करीबी लल्लू मुखिया के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के मुताबिक वायरल ऑडियो और सहित कई मामलों में बाढ़ इलाके के गुलाबबाग, एनटीपीसी और पण्डारक थाना की टीम ने कर्मबीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया के घर छापेमारी की है.
हत्या की साजिश वाला ऑडियो वायरल होने के बाद लल्लू मुखिया का नाम भी साजिशकर्ताओं में सामने आया था. दावा किया गया था कि लल्लू मुखिया भोला सिंह की हत्या की साजिश की प्लानिंग कर रहा था. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान लल्लू मुखिया और उसका भाई रणबीर दोनों में से कोई नहीं मिला. दोनों के ऊपर कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि जल्द सरेंडर करें नहीं तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.