PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जहां मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के सरकारी अवास पर पुलिस टीम पहुंच चुकी है.
https://youtu.be/vKfUeXmd7Uc
मोकामा विधायक अनंत सिंह के सरकारी आवास पर पंडारक और सचिवालय के थाने की पुलिस की टीम पहुंची है. पुलिस वहां विधायक अनंत सिंह को एक नोटिस देने पहुंची है. यह नोटिस 1 अगस्त को है FSL में वॉइस टेस्टिंग के लिए आने की खातिर दी जा रही है.
कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने को लेकर मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुआ था. पुलिस विधायक अनंत सिंह के वॉइस को मैच करने की तैयारी में है. पुलिस ने पहले ही भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश रचने के आरोप में विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है. अब वायरल ऑडियो की एफएसएल जांच के लिए अनंत सिंह की आवाज का सैंपल लिया जाना है हालांकि विधायक अनंत सिंह फिलहाल पटना से बाहर हैं. जिसके बाद दो थानों की पुलिस अनंत सिंह के घर पर नोटिस देने पहुंची है.