1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Jul 2022 03:33:29 PM IST
- फ़ोटो
DESK : दिल्ली में केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल (LG) के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में पीएम मोदी के पोस्टर लगाए जाने के आरोप लगाए हैं. केजरीवाल सरकार का आरोप है कि वन महोत्सव को लेकर दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरन पीएम मोदी के पोस्टर लगाए गए.
दरअसल, दिल्ली सरकार का 'वन महोत्सव' कार्यक्रम था, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल और LG वीके सक्सेना को शामिल होना था. लेकिन, कार्यक्रम से पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बड़ा आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए, जबकि सीएम अरविंद केजरीवाल के पोस्टर फाड़े गए.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हम झगड़ा नहीं चाहते हैं. सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम बनाया गया. इसलिए सीएम और मैं इस कार्यक्रम में शामिल होने नहीं जा रहा हूँ. PMO के निर्देश पर दिल्ली सरकार के आयोजन में पुलिस भेजी गई. पुलिस ने स्टेज कब्जे में लिया और कार्यक्रम के बैनर की जगह पीएम मोदी की फ़ोटो वाला बैनर लगाए गए और कहा कि इसको हटाया तो कार्रवाई होगी.
बता दें कि दिल्ली में 11 जुलाई ही से वन महोत्सव चल रहा था, इसके तहत दिल्ली में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा था. आज वन महोत्सव कार्यक्रम का समापन था. इस मौके पर असोला भाटी में एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री दोनों को शामिल होना था. गोपाल राय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पहले का बैनर फाड़े गये और मीडिया को दिखाया गया.