पुलिस के हत्थे चढ़े 5 साइबर ठग, गुजरात के कारोबारी से ठगे थे 10 लाख, कहा- वेब सीरीज देखकर आया आइडिया

पुलिस के हत्थे चढ़े 5 साइबर ठग, गुजरात के कारोबारी से ठगे थे 10 लाख, कहा- वेब सीरीज देखकर आया आइडिया

SASARAM: रोहतास पुलिस ने साइबर अपराधियों के बड़े गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को पांच लाख रुपए के साथ पकड़ा है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने गुजरात के एक कारोबारी से 10 लाख रुपए की ठगी की थी। गिरफ्तार युवकों के तार जामतारा के साइबर अपराधियो से जुड़ रहे हैं। गिरफ्तार बदमाशों का कहना है कि वेब सीरिज देखर कर उन्होंने ठगी सीखा है।


डिहरी के एएसपी सुभाष मिश्रा ने बताया कि गुजरात के सूरत के रहने वाले कारोबारी पीटी बघेल से साइबर अपराधियों ने 10 लाख की ठगी की थी। 10 लाख रुपए में से पांच लाख रुपए डेहरी के भेड़िया मोहल्ले के रहने वाले सहज राठौर के खाते में भेजी गई थी। जांच के दौरान जब मामला सामने आया तो डिहरी के चुना- भट्ठा के पास से सहज राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया।


गिरफ्तार सहज राठौर की निशानदेही पर जामतारा के दो साइबर ठगों के अलावे डेहरी के भी दो अन्य युवक शुभम कुमार एवं रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया। जामतारा के रहने वाले अशरफ अली और अशफाक के तार झारखंड के साइबर अपराधियों से जुड़े हैं। इन सब के पास से बरामद एंड्रॉयड फोन से भी कई खुलासे हुए हैं। 


बताया जा रहा है कि गिरफ्तार साइबर ठग पहले भी कई लोगों को चूना लगा चुके हैं। बड़ी बात यह है कि इस गैंग के लोग टेलीविजन तथा यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले आपराधिक सीरियल तथा वेब सीरीज के माध्यम से साइबर अपराध सीखने की बात स्वीकारी है। सवाल उठता है कि बिहार में बैठे-बैठे साइबर अपराधी देश के दूसरे राज्यों के कारोबारियों को चूना लगा रहे हैं।