ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दवाई के लिए अब नहीं जाना होगा शहर, बिहार के हर गांव में खुलेंगे जन औषधि केंद्र; जेब पर नहीं पड़ेगा असर Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल

पुलिस कांस्टेबल ने टीचर ने मांगी खैनी, देने से किया मना तो उतारा मौत के घाट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 18 Mar 2024 12:09:10 PM IST

पुलिस कांस्टेबल ने टीचर ने मांगी खैनी, देने से किया मना तो उतारा मौत के घाट

- फ़ोटो

DESK : तंबाकू जानलेवा है, इसे आज ही छोड़े।  यह बात आप आए दिन कहीं न कहीं पढ़ या सुन ही रहे होंगे। इसकी लत से निजात दिलवाने को लेकर बड़े पैमाने पर नशा मुक्ति कार्यक्रम और सेंटर भी खोले गए हैं। लेकिन, इसके बाबजूद लोग इस आदत से बाज नहीं आ रहे हैं और कहीं भी किसी भी अंजान शख्स के सामने हाथ फैला दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक सिफाही से टीचर से खैनी की मांग कर डाली और उसके बाद जब टीचर ने खुद की  खैनी देने से मना कर दिया तो आवेश में आकर सिपाही से उसे गोली मार डाली। 


दरअसल, एक टीचर की हत्या का मामला सामने आया है। ऐसी खबर है कि पुलिस कांस्टेबल ने किसी मामूली बात को लेकर एक टीचर को गोलियों से भून डाला। उसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल टीचर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  इसके बाद पुलिस ने मृत टीचर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 


बताया जा रहा है कि. आरोपी कांस्टेबल शराब के नशे में था और वह रात के समय टीचर से तंबाकू की मांग कर रहा था। इस पर टीचर ने तंबाकू देने से इंकार कर दिया उसके बाद आवेश में आकर पुलिसकर्मी ने इस घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस की टीम स्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर अन्य जिलों में स्थित कॉलेज में जमा करने के लिए निकली थी। इसमें टीचर धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार और पुलिस टीम में उप निरीक्षक नागेंद्र चौहान, मुख्य आरक्षी चंद्र प्रकाश के साथ दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जितेंद्र मौर्य व कृष्ण प्रताप शामिल थे।  लेकिन कॉलेज के गेट बंद होने के चलते यह टीम रात के समय गाड़ी में ही आराम कर रही थी। 


वहीं, इसी दौरान टीम में शामिल पुलिस कांस्टेबल चंद्रप्रकाश ने टीचर धर्मेंद्र कुमार से तंबाकू की मांग की।  इस पर तंबाकू न देने के चलते शराब के नशे में चूर कांस्टेबल चंद्रप्रकाश ने अपनी कार्बाइन से टीचर धर्मेंद्र पर फायरिंग कर दी। इसमें कई गोलियां लगने से टीचर धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें आनन- फानन में अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डॉक्टर से इसे मृत घोषित कर दिया।