NALANDA: नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लूट की योजना बनाते सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार के साथ-साथ लूटे हुए रुपए भी बरामद किए हैं.
दरअसल जिले के दीपनगर थाना को यह जानकारी मिली थी कि बियाबानी गांव के एक सरकारी स्कूल में कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. पुलिस ने इसी जानकारी के आधार पर छापा मारा और लूट की योजना बनाते सात अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरा गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. पुलिस ने इनके पास के हथियार, लूटे हुए रुपए, एक मिनी ट्रक और एक विक्टा गाड़ी बरामद की है.
जानकारी के मुताबिक इन कुख्यात अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग थानो में लूट के 23 मामले दर्ज हैं. इस गिरोह का मास्टरमाइंड रहुई थाना इलाके का रहने वाला मन्नू उर्फ अभिमन्यु है. जो पिछले कुछ महीनों से सिकंदरा थाने के हाजत से फरार है.
नालंद से प्रणय राज की रिपोर्ट