PATNA: राजधानी पटना में रेलवे टिकट के नाम पर मनमानी कीमत वसूलने का धंधा जोरों पर है और इस धंधे में रेलवे स्टेशन के आस पास साइबर कैफे चलाने वाले दलाल काफी सक्रिय हैं. इसी जानकारी के आधार पर रेलवे पुलिस बल और स्थानीय पुलिस ने एक साइबर कैफे पर छापेमारी कर एक कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है.
इस दलाल के पास से पुलिस ने 15 ई रेल टिकट बरामद किए हैं जिसकी कीमत करीब 31 हजार रुपए है. इन टिकटों को यह शातिर मनमानी कीमतों पर यात्रियों को बेचने की योजना बना रहा था.
विश्वकर्मा साइबर कैफे नाम की यह दुकान राजधानी के कांटी फैक्ट्री रोड इलाके में है और निरंजन कुमार नाम का दलाल इसका संचालक है. फिलहाल पुलिस ने कैफे संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट