1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Apr 2020 07:42:24 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां पीएमसीएच में आग लगने से अफरा-तफरी का माहैल है. आगलगी के कारण आनन-फानन में फायर ब्रिगेड के कर्मियों को सूचना दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में आग लगने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड के आसपास आग लगी है.
इस आगलगी की घटना में हालांकि किसी के भी हताहत की कोई सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. आग को बुझाने में कर्मी जुटे हुए हैं. इस घटना में किसी के भी हताहत की कोई सूचना नहीं है. बता दें कि इससे पहले भी 5 इन पहले 21 अप्रैल को इमरजेंसी वार्ड की बिल्डिंग के ऊपर आग लगी थी. जिसपर समय रहते काबू पाया जा सका था.