आखिरकार अब टूटी नीतीश सरकार की नींद, PMCH में कोरोना टेस्ट के लिए ट्रायल शुरू

आखिरकार अब टूटी नीतीश सरकार की नींद, PMCH में कोरोना टेस्ट के लिए ट्रायल शुरू

PATNA : बिहार में कोरेना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की नींद अब जाकर टूटी है. राज्य सरकार ने अब जांच केंद्रों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. पटना के पीएमसीएच और दरभंगा के डीएमसीएच में गुरुवार को इसका ट्रायल किया गया.

पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में नई मशीन लगाई गई है. गुरुवार को कोलकाता से आए इंजीनियरों के द्वारा मशीन की शुरुआत की गई और  कुछ डॉक्टरों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया.  शुक्रवार यानी आज से मशीन से जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.  इस बाबत अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि मशीन आईसीएमआर द्वारा उपलब्ध कराई गई है वहीं जांच की आईवीआर पुणे से आ रही है .


वहीं दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी गुरुवार को ट्रायल किया गया. इस दौरान 24 नमूनों का ट्रायल रन किया गया इसकी रिपोर्ट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च नई दिल्ली को भेजी गई है. इस रिपोर्ट के तुरंत बाद नियमित रूप से जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों ने बताया कि भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी जांच केंद्र स्थापित करने का अनुरोध भारत सरकार से की गई है.