PM मोदी पर राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- खत्म हो रहा युवाओं का भविष्य, BJP में हो रहा दलितों का अपमान

PM मोदी पर राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- खत्म हो रहा युवाओं का भविष्य, BJP में हो रहा दलितों का अपमान

DESK: कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर के तीसरे दिन राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने यह ऐलान किया कि अक्टूबर में कांग्रेस देशव्यापी यात्रा पर निकलेगी। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि देश में खत्म युवाओं का भविष्य खत्म हो रहा है। वही बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी पार्टी में दलितों का अपमान हो रहा है। 


चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस संवाद की बात करती है। पार्टी में बिना भेदभाव किए सभी को अपनी बात रखने का मौका दिया जाता है। यहां ग्रुप डिस्कशन की भी सुविधा है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में सभी नेताओं ने ग्रुप डिस्कशन कर पार्टी को बेहतर बनाने की कोशिश की है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस देश में अकेली ऐसी पार्टी है जहां सभी को अपनी बात रखने की इजाजत है जब ऐसा बीजेपी में देखने को नहीं मिलता है।  


राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कभी भ्रष्टाचार नहीं किया है इसलिए मुझे कोई डर नहीं है। मैंने भारत माता से एक पैसा नहीं लिया है और मैं सच्चाई बोलने से नहीं डरता हूँ। हम सब मिलकर बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को हरा कर दिखाएंगे। BJP में दलितों का अपमान होता है। किसी की बात नहीं सुनी जाती है। जबकि कांग्रेस में सभी को अपनी बातें रखने का अधिकार है। चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने ऐलान किया कि पूरी कांग्रेस पार्टी अक्टूबर में यात्रा पर निकलेगी और जनता के बीच जाएगी। 


चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ महंगाई है और दूसरी तरफ बेरोजगारी। जीएसटी और नोटबंदी से पहले ही देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है लेकिन सरकार अपनी आंखें बंद करके बैठी है। बीजेपी में किसी की भी बात नहीं सुनी जाती है। 


राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी में सिर्फ दो लोग ही देश चलाने का काम कर रहे हैं। पार्टी के भीतर तानाशाही चरम सीमा पर है। बीजेपी में दलित नेताओं का सबसे ज्यादा अपमान हो रहा है। राजनीतिक वर्ग और आमलोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। लोगों को खामोश करने के लिए पेगासस जैसे हथियार का इस्तेमाल किया जा रहा है।