DELHI: अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलायी है। 19 जून को बैठक बुलायी गयी है। शाम पांच बजे पीएम मोदी विपक्ष के नेताओं से वीडियो कॉफ्रेंसिग के जरिए जुड़ेंगे।
ताजा भारत-चीन विवाद के बीच ये बड़ी बैठक बुलायी गयी है। सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेता पीएम मोदी के साथ सीधे जुडेंगे। इस बैठक में ताजा विवाद में विपक्ष के नेताओं की राय ली जाएगी। माना ये जा रहा है कि विपक्ष के साथ बैठक के बाद केन्द्र सरकार इस मामले में बड़ा कदम उठा सकती है।
बता दें कि पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए। पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है। सरकारी सूत्रों ने कहा है कि चीनी पक्ष के भी 43 सैनिक हताहत हुए हैं।