ब्रेकिंग न्यूज़

आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

PM मोदी ने नौवीं बार फहराया तिरंगा, कहा.. ये वीर सावरकर, नेताजी को याद करने का समय है

1st Bihar Published by: Updated Mon, 15 Aug 2022 08:01:38 AM IST

PM मोदी ने नौवीं बार फहराया तिरंगा, कहा.. ये वीर सावरकर, नेताजी को याद करने का समय है

- फ़ोटो

DESK : आज देश आजादी के जश्न में डूबा है. इस बार का स्वतंत्रता दिवस काफी खास है क्योंकि हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वीं बार लाल किले सेराष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी गई. पीएम मोदी लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश को संबोधित करते हुए देशवासियों को बधाई दी. पीएम ने कहा कि आज विश्व के कोने-कोने में भारत का तिरंगा आन, बान, शान से लहरा रहा है.


पीएम मोदी ने कहा कि आज दिवस ऐतिहासिक है. आज नई राह, नए संकल्प, नए सामर्थ के साथ कदम बढ़ाने का शुभअवसर है. आजादी के जंग में गुलामी का पूरा काल खंड संघर्ष में बीता है. हिंदुस्तान का कोई कोना ऐसा नहीं था, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो. जीवन न खंपाया हो. आहुती न दी हो. आज हम सब देशवासियों के लिए हर महापुरुष को, त्यागी को बलिदानी को नमन करने का अवसर है. उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर है. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से नया नारा दिया है. उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था. इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें जय विज्ञान जोड़ा और अब इसमें जय अनुसंधान जोड़ने का समय आ गया है. अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान हो. आज देश में इस नारे पर काम करने का समय आ गया है.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नारायण गुरु, महर्षि अरविंदो हों, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर हो वो भारत की चेतना को जगाते रहे. अमृत महोत्सव के दौरान देश ने पूरे एक साल से हम देख रहे हैं. 2021 में दांडी यात्रा से प्रारंभ हुआ, देश के हर जिले, हर कोने में देशवासियों ने आजादी के अमृत महोत्सव के लिए कार्यक्रम किए. एक ही मकसद के लिए इतना बड़ा उत्सव मनाया गया हो, ये पहली घटना है. उन सभी महापुरुषों को याद किया गया जिनको किसी न किसी कारणवश उनको इतिहास में जगह नहीं मिली या भुला दिया गया था.


नरेंद्र मोदी ने कहा कि 14 अगस्त को भारत ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस भी बड़े भारी मन से उस विभाजन को याद करते हुए तिरंगे की शान के लिए लोगों ने बहुत कुछ सहन किया था. देश के लिए उनका कर्तव्य नमन करने योग्य और प्रेरणा पाने योग्य है. पिछले 75 साल में देश के लिए जीने मरने वाले, देश की सुरक्षा करने वाले, देश के संकल्पों को पूरा करने वाले इन सबके योगदान को स्मरण करने का अवसर है.