DESK: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है। उन्होंने गुजरात में अंतिम सांस ली है। उनके अंतिम दर्शन के लिए पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। पिछले दो दिनों से ही हीराबेन की तबीयत खराब चल रही थी, जिसके बाद पीएम मोदी ने अस्पताल जाकर अपनी मां से मुलाकात भी की थी। डॉक्टर ने तबीयत बिगड़ने का कारण इन्फेक्शन बताया था। वहीं, आज यानी शुक्रवार की सुबह उन्होंने 100 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
नरेंद्र मोदी ने मां को खोने का दर्द बयां किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक नोट लिखा था। उन्होंने लिखा है, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम...मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।'
पीएम मोदी अपनी मां से इतने जुड़े थे कि कोई भी चुनाव या शुभ काम करने से पहले वे उनसे मिलने जाते थे और पैर छूकर मां का आशीर्वाद लेते थे। इसके अलावा भी प्रधानमंत्री को जब भी वक्त मिलता था वे अपने मां के पास चले जाते थे। पीएम ने कई भाषणों में भी ये बात कही है कि उनकी मां का उनके जीवन में बड़ा योगदान रहा है। यही वजह है कि मां के गुजर जाने के तुरंत बाद वे अन्य काम छोड़ अपनी मां के अंतिम दर्शन करने अहमदाबाद पहुंच गए।