DESK: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे जंग के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग जारी है। इस हाई लेवल मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कैबिनेट सचिव और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद हैं। एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर सकते हैं।
यूक्रेन पर रूस ने हमला कर दिया है। जिसे लेकर वहां के एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है। भारतीय नागरिकों को एयर लिफ्ट करने जा रही एअर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट को भी रास्ते से वापस लौटना पड़ गया है। हालांकि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए प्लान-B पर काम किया जा रहा है।
भारत के नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक रास्ता निकालने पर बातचीत की जा रही है। सरकार ने यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिकों और इंडिया में रह रहे उनके परिजनों को हौसला बनाए रखने की अपील किया है।
वही कीव में इंडियन एम्बेसेडर ने एम्बेसी बंद नहीं किए जाने की घोषणा किया है। यूक्रेन में कार्रवाई को लेकर रूस की सेना ने यह दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 70 ठिकाने तबाह कर दिए हैं। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि शुक्रवार की सुबह तक रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव को पूरी तरह घेर सकते हैं।