पीएम मोदी की चुनावी रैली में शामिल होना पड़ गया महंगा, मणिपुर की संगीत टीचर सस्पेंड

पीएम मोदी की चुनावी रैली में शामिल होना पड़ गया महंगा, मणिपुर की संगीत टीचर सस्पेंड

DESK: उत्तर प्रदेश में पांच चरणों, जबकि उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में संपूर्ण चुनाव के बाद अब मणिपुर में पहले फेज का चुनाव कल सोमवार (28 फरवरी) को होना है. 22 फ़रवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक चुनावी रैली की थी. अब एक खबर सामने आ रही है कि इस रैली में शामिल हुई एक संगीत टीचर पर कार्रवाई की गई है. 


मणिपुर की जानी-मानी गायिका पुष्परानी देवी पर यह कार्रवाई हुई है. इंफाल के तक्येलपत में गवर्नमेंट आइडियल ब्लाइंड स्कूल में संगीत की टीचर पुष्पारानी को बीते 23 फरवरी को पीएम मोदी की रैली में शामिल होने को लेकर समाज कल्याण विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस दिया गया था. टीचर पर आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए एक पद पर रहते हुए राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हुई हैं.


नोटिस के जवाब में, पुष्परानी देवी ने सरकारी आदेश के अनुसार कहा कि छात्रों को पढ़ाने के अलावा गायन उनका जुनून और उनके जीवन का हिस्सा रहा है. उन्होंने अपने जवाब में कहा कि इसलिए जब कुछ लोगों ने किसी समारोह में गाने के लिए मुझसे संपर्क किया, तो मैंने तुरंत प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे कुछ राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े थे.


हालांकि, उनके दावे को मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय द्वारा साझा किए गए वीडियो साक्ष्य के विपरीत पाया गया और उनके जवाब को "असंतोषजनक" बताया. इसको देखते हुए टीचर पुष्पारानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.