पीएम मोदी की आज राष्ट्रपति भवन में बैठक, सभी राज्य के CM और डिप्टी CM रहेंगे मौजूद

पीएम मोदी की आज राष्ट्रपति भवन में बैठक, सभी राज्य के CM और डिप्टी CM रहेंगे मौजूद

DESK: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज़ादी का अमृत महोत्सव को लेकर बैठक करने वाले हैं. यह बैठक आज यानी शनिवार के शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रपति भवन में होने वाली है, जिसमें सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी रहेंगे. आज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान सरकार के तरफ से चलाया जा रहा है. सरकार की तरफ से यह बैठक आज़ादी के 75 साल पूरा होने के अवसर पर बुलाया गया है. 



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अभियान में लोगों से जुड़ने की अपील की है. 2 अगस्त से 15 अगस्त तक लोगों को अपने सोशल मीडिया के डीपी में तिरंगा लगाने की भी अपील कि है और 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि तिरंगा हम सभी में देश प्रेम की भावना को जगाता है और हमें देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है .



नरेन्द्र मोदी 31 जुलाई को अपने मन की बात में 2 अगस्त से 15 अगस्त तक “ आज़ादी का अमृत महोत्सव” प्रोग्राम की बात की थी, जिसमे सभी सोशल मीडिया यूज़ करने वालों से अनुरोध किया कि आप अपने प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाएं. दरअसल, 2 अगस्त को पिंगली वेंकैया का जन्मदिन है, जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को बनाया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिंगली वेंकैया को सप्रेम श्रद्धांजलि के लिए भी 2 अगस्त से यह महोत्सव को मनाने की बात की है.