PM मोदी के रोड शो पर बोले तेजस्वी यादव..अभी 1 करोड़ वाला जॉब शो बाकिये है

PM मोदी के रोड शो पर बोले तेजस्वी यादव..अभी 1 करोड़ वाला जॉब शो बाकिये है

PATNA: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पटना में रोड शो किया। पटना के लोगों ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। पटना के भट्टाचार्या मोड़ से शुरू हुआ रोड शो पीरमुहानी, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी, बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन के पास पहुंचा जहां रोड शो का समापन हुआ। भगवा रंग की गाड़ी में पीएम मोदी ने रोड शो किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे। 


पीएम मोदी के रोड शो पर राजद नेता तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि अभी तो एक करोड़ वाला जॉब शो बाकिये है। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी वाले हिल गये है। हमलोग 15 अगस्त की बात करते थे। राहुल गांधी जी ने भी कहा है कि 15 अगस्त को लोगों को बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे। यही लोगों की भी कामना है। 


तेजस्वी ने कहा कि लोग यही चाहते हैं कि नौकरी मिले। सरकार का दायित्व है जो जनता चाहती है वो करें। लोग नौकरी मांग रहे हैं। सरकार का दायित्व बनता है कि नौकरी दें। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि हमारा तो 𝐉𝐨𝐛 𝐒𝐡𝐨𝐰 बाकिये है। 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 गठबंधन की सरकार बनते ही 𝟏𝟓 अगस्त से युवाओं को नौकरियां मिलने की शुरुआत होगी।