PATNA : उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। गंगा पूजन और काल भैरव के दर्शन के बाद वाराणसी के डीएम ऑफिस पहुंचकर पीएम मोदी ने अपना नामांकन दाखिल किया है। पटना में मीडिया ने जब राजद नेता तेजस्वी यादव से सवाल किया कि प्रधानमंत्री के नामांकन में भीड़ ज्यादा उमड़ी थी तो मीडिया के इस सवाल पर तेजस्वी यादव भड़क गये। कहने लगे कि आप भीड़ देखकर आ रहे हैं क्या? हमलोगों की रैली से ज्यादा भीड़ थी क्या?
तेजस्वी यादव ने मीडिया कर्मियों से कहा कि आपलोगों को जो कहा जाता है वही बोलते हैं। आपलोगों पर तो किसी का कब्जा हो चुका है। आपलोग अपने मन की बात कह नहीं सकते। तेजस्वी ने कहा कि सबका नामांकन होता है, इसमें खास बात क्या है? जहां भी चुनाव हो रहे हैं, वहां लोग अपना नामांकन कर रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी ने कहा कि उनका तो पूरा मन है कि 14 वाले 24 में जाएंगे। हमसे अच्छी तरह चाचा को कौन जानता और पहचानता है? हम उन्हीं के सिखाये गुर के साथ काम कर रहे हैं।
दरअसल, चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। व्हील चेयर पर जैसे ही वह एयरपोर्ट से बाहर निकले, मीडिया कर्मियों ने उन्हें घेर लिया और उनसे सवाल पूछने लगे। तभी एक पत्रकार ने पूछा कि मोदी जी ने नामांकन कर लिया है। उनके नामांकन में भारी भीड़ उमड़ी थी। मीडिया के इस सवाल पर तेजस्वी भड़क गये और कहने लगे कि आप उस भीड़ को देखकर आ रहे हैं क्या? फिर तेजस्वी ने उल्टे उस पत्रकार से ही सवाल दाग कर दिया और पूछा कि हमलोगों की रैली से वहां ज्यादा भीड़ था क्या?