DESK : हैदराबाद में एक कबाड़ गोदाम में आग लगने से 11 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई. सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे. इस हादसे पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है और सभी मृतको के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए 2-2 लाख का आर्थिक सहयोग का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते इसकी घोषणा की है.
वहीं तेलंगाना CM के.सी.राव ने सिकंदराबाद के भोईगुड़ा टिम्बर डिपो में आग लगने से बिहार के मजदूरों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों को भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
यह घटना बुधवार तड़के की है जहां हैदराबाद के भोईगुड़ा इलाके के लोहे और प्लास्टिक के कबाड़ वाले एक गोदाम में भीषण आग लग गई. जिसमें 11 मजदूर जिंदा जल गए. आपको बता दें कि दमकल विभाग के अधिकारियों ने अब तक 11 शव बरामद किए हैं और माना जा रहा है कि ये सभी बिहार के प्रवासी मजदूर हैं. मुशीराबाद पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक आग सुबह करीब 4 बजे लगी, जब सिकंदराद रेलवे स्टेशन के करीब आवासीय कॉलोनी में घनी आबादी वाले भोईगुडा इलाके में आईडीएच कॉलोनी में गोदाम की ऊपरी मंजिल में लगभग 13 कर्मचारी सो रहे थे. पुलिस ने इस घटना पर बताया कि हमने अब तक 11 शव बरामद किए हैं. वे सभी पूरी तरह से जले हुए हैं. एक और व्यक्ति के झुलस गया है.