1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 Jul 2022 07:19:55 PM IST
- फ़ोटो
DESK : खबर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से है, जहां एक मुस्लिम महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थन करना भारी पड़ गया। देश में गैरकानूनी घोषित किए जाने के बावजूद महिला के पति ने तीन तलाक देकर उसे जबरन घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर कोतवाली थाने की पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला शना इरम का निकाह साल 2019 में पीरजादा इलाके के रहने वाले नदीम से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल के लोगों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़ित महिला ससुरालवाले के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थन किया करती थी, जो परिवार के लोगों को नागवार गुजरती थी।
पूरे मामले पर सिटी एसपी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि महिला की शिकायत पर कोतवाली थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में धारा 376 और 511 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी के मुताबिक महिला ने कहा है कि उसने चुनाव के दौरान एक पार्टी विशेष को वोट दिया था। जिसके बाद से ही परिवार के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे थे।