PATNA : पटना में रोड शो करने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी आगामी 20 मई को पटना में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 21 मई को दिवंगत सुशील मोदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे। वह सीवान और महाराजगंज में गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आगामी 19 मई को बेतिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
बीजेपी नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 मई की रात पटना पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिवंगत सुशील कुमार मोदी के परिजनों से मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देंगे। फिर वे सीवान और महाराजगंज में चुनावी रैली करने के लिए रवाना हो जाएंगे।
पीएम मोदी का लोकसभा चुनाव के दौरान यह सातवां बिहार दौरा होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री बीते 12 मई को पटना पहुंचे थे और यहां रोड शो किया था। इसके बाद उन्होंने हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी सभा को संबोधित किया था। 21 मई को पीएम मोदी सीवान में जेडीयू की विजय लक्ष्मी कुशवाहा और महाराजगंज में पार्टी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए भी वोट मांगेंगे। वहीं दूसरी चुनावी जनसभा में पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राधामोहन सिंह के लिए भी वोट की अपील करेंगे।
उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बिहार पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे से पहले शाह बेतिया पहुंचेंगे। जहां वह पार्टी प्रत्याशी संजय जायसवाल के लिए वोट मांगेंगे। बेतिया के रमणा मैदान में शाह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।