1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Jul 2023 08:26:46 AM IST
- फ़ोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:00 पीएम किसान सम्मान निधि की 14 मई किस्त जारी करेंगे। इसके जरिए 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में सीधे 17 हजार करोड़ रुपए की धनराशि जारी की जाएगी। इस मौके पर पीएम लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे और किसानों के लिए कुछ योजनाओं भी शुरू की जाएंगी।
दरअसल, किसानों को लाभ पहुंचाने वाले एक महत्वपूर्ण कदम में प्रधानमंत्री एक लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फरवरी 2019 में शुरू की गई एक केंद्रीय योजना है। केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक मदद के लिए सालाना छह हजार रुपये देती है। ये रकम तीन किस्त में दी जाती है।
मालूम हो कि,किसान सम्मान निधि चार महीने के अंतराल पर ये किस्त दी जाती है। पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का फायदा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनका अकाउंट आधार और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआइ) से लिंक होंगे। हर चार महीने में तीन बराबर किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता है।
आपको बताते चलें कि,पीएम मोदी राजस्थान के सीकर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ करेंगे। इससे डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन भुगतान, बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) और बिजनेस-टू-कंज्यूमर लेनदेन में आसानी होगी।