PATNA : कल रविवार 12 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पटना में रोड शो होने वाला है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब बिहार में कोई प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो से एक दिन पहले आज शनिवार को पटना में मॉक ड्रिल किया गया। जिन रास्तों से होकर पीएम मोदी का कारकेड रविवार को गुजरेगा, उन रास्ते होकर आज मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान सुरक्षा में चूक भी देखने को मिली।
मॉक ड्रिल को लेकर पटना एयरपोर्ट से बाकरगंज गांधी मैदान तक कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोक दिया गया था। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी। लोग कारकेड में न घुस पाएं, इसे लेकर सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गयी थी। लेकिन तारामंडल के पास इस सुरक्षा घेरे में सेंध लगाने का काम एक छात्रा ने किया। छात्रा मोबाइल पर बात कर रही थी। मोबाइल पर बात करते-करते वह कारकेड में घुस गई। जब कारकेड तारामंडल से गुजर रहा था, तभी वह रोड पार करने लगी। इस दौरान गाड़ियों की स्पीड बहुत ज्यादा थी। छात्रा हादसे की भी शिकार हो सकती थी। लेकिन बिना यह सोचे वह गुजर रही गाड़ियों के काफिले के बीच घुसकर रोड पार करने लगी और वहां मौजूद पुलिस कर्मी देखते रह गये।
लेकिन सवाल यह उठता है कि सड़क के दोनों ओर जब बैरिकेटिंग कर दी गयी है तब इस तरह की तस्वीर क्यों सामने आ रही है। छात्रा को ऐसी गलती करने पर किसी ने उसे क्यों नहीं रोका? उसकी इस गलती के कारण उसकी जान भी जा सकती थी। 12 मई को पीएम मोदी इसी रास्ते से होकर गुजरेंगे, तब इस बात का ख्याल रखना होगा कि आज की घटना की पुनरावृति न हो।
बता दें कि पीएम मोदी 12 मई को पटना में रोड शो करने वाले हैं। रोड शो डाकबंगला चौराहा से शुरू होगा और उद्योग भवन जाकर समाप्त हो जाएगा। पीएम के रोड शो को लेकर बीजेपी की तैयारी अंतिम चरण में है। इसे मेगा शो बनाने में बीजेपी लगी हुई है। डाक बंगला चौराहा (श्रीराम चौक) से शुरू होकर पीएम मोदी का रोड शो डाकबंगला, एसपी वर्मा रोड, एग्जीबिशन रोड चौराहा से उमा सिनेमा होते हुए कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड और फिर बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन आकर रोड शो समाप्त हो जाएगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद के लिए रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान वह रविशंकर के पक्ष में पटनावासियों से वोट मांगेंगे। जिस इलाके से नरेंद्र मोदी गुजरेंगे, उस इलाके के हरेक घर और बिल्डिंग को आकर्षक रंग के बल्बों से सजाया गया है। आज तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पटना से शैलेन्द्र पांडेय की रिपोर्ट..