1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 May 2022 08:28:41 AM IST
- फ़ोटो
KAIMUR: कैमूर जिले से पिता ओर बेटी के रिश्ते को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी हीं नाबालिग सहित दो सगी बेटियों के साथ पिछले 6 सालों से गंदा काम कर रहा था। जब बच्ची इसका विरोध जताती तो बच्चियों को मार पीट कर उनकी आवाज दबा दी जाति थी। पिता इतना हैवान था कि वह विरोध करने पर बच्ची की मां के साथ भी मारपीट करता था। अंत में दोनों बेटियों ने मोहनिया थाने में लिखित आवेदन देकर इसकी सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस ने इसकी जांच महिला दरोगा से करवाई तो यह मामला सच पाया गया और पीड़िता के आवेदन पर पास्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बच्चियों का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद न्यायालय के सामने उनका बयान दर्ज किया गया।
पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि एक लड़की इंटर में पढ़ती है तो दूसरी नाबालिक है। पिता पिछले 6 सालों से अपनी हवस का शिकार बना रहा था। दोनों बहनों ने हिम्मत जुटाकर मोहनिया थाने में आवेदन दिया, जिसके बाद मोहनिया पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़ितों का कहना है कि उन्हे पुलिस पर भरोसा है, उन्हें न्याय जरुर मिलेगा ।
वहीं मोहनिया थाना के एएसआई ने बताया कि पीड़ित लड़की ने अपने पिता के खिलाफ दो लड़कियों के साथ गंदी हरकत करने और छेड़खानी करने के आरोप में आवेदन दर्ज कराया था। जांच में घटना सही पाई गई। उसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया और मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।