1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Jul 2023 02:59:29 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ खाताधारकों के लिए अच्छी खबर निकलकर आ रही है। वित्त मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए 8.15 % की ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्रालय ने इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। बता दें कि करीब 7 करोड़ पीएफ खाताधारक देश में हैं। पहले 8.10 प्रतिशत ब्याज दर था जिसमें मामूली बढ़ोतरी की गयी है।
8.10 प्रतिशत से बढ़ाकर इसे 8.15 प्रतिशत किया गया है। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर सभी खाताधारकों के अकाउंट में अगस्त माह तक डाली जा सकती है। सात करोड़ ईपीएफ खाते में ब्याज दर की घोषणा आज एक सर्कुलर के माध्यम से की गयी है।
सर्कुलर के अनुसार, केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय नेईपीएफ योजना, 1952 के पैरा 60 के प्रावधानों के अनुसार, EPF योजना के हर सदस्य के खाते में वर्ष 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी की दर से ब्याज जमा करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना, 1952 के पैरा 60 (1) के तहत केंद्र सरकार की मंजूरी से अवगत कराया है।
बता दें कि 7 करोड़ ईपीएफओ मेम्बर को इसका लाभ मिल सकेगा। पिछले साल ईपीएफओ अकाउंट में इंटरेस्ट की राशि देरी से जमा की गई थी लेकिन इस बार ब्याज की राशि देने में किसी भी तरह की देरी नहीं होगी। बोर्ड ने मार्च माह में ब्याज दर को 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया था। ईपीएफओ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खाताधारक अपने ब्याज की जानकारी ले सकेंगे।