पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को मारी टक्कर, तीन बोगी पटरी से उतरीं, 50 लोग घायल

1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Aug 2022 08:35:50 AM IST

पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को मारी टक्कर, तीन बोगी पटरी से उतरीं, 50 लोग घायल

- फ़ोटो

DESK : महाराष्ट्र के गोदिया में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भिड़ंत हो गई है, जिसमें 50 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. 49 को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, सिर्फ एक व्यक्ति को ज्यादा चोट आई है. हादसे में तीन बोगियां पटरी से उतरने की बात कही जा रही है. 


दरअसल, महाराष्ट्र के गोंदिया में रात करीब 2.30 बजे एक ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए. मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई टक्कर के कारण यह हादसा हुआ. वहीं किसी यात्री की मौत की सूचना नहीं है. ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी.