PATNA: सरकारी पेड़ काटने का विरोध मुखिया ने किया तो उससे घर पर अपराधियों ने फायरिंग की है. पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है. घटना नौबतपुर के बाजितपुर गांव की है.
इस हमले में चिरौरा पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र कुमार बाल-बाल बच गए हैं. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है.
जबकि गोली चलाने वाला अपराधी पुलिस को देख फरार हो गया. वह मुखिया के गांव का ही बताया जाता है. गोलीबारी करने वाला अपराधी ने चार माह पहले इस मुखिया से रंगदारी भी मांगी थी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.