कोरोना संकट : पटना के एक-एक घर का होगा सर्वेक्षण, पूछे जाएंगे ये सवाल

कोरोना संकट : पटना के एक-एक घर का होगा सर्वेक्षण, पूछे जाएंगे ये सवाल

PATNA : पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के खिलाफ महाजंग लड़ने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन बुलाया गया है. जिसके बाद अब ने कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की पहचान के लिए घर-घर जाकर सर्वेकक्षण करने का फैसला लिया है. 

 पटना  के शहरी  और ग्रामीण इलाकों के एक-एक घर का सर्वेक्षण कराया जायेगा. सर्वेक्षण का पहला चरण फुलवारी और पटना सिटी के इलाके में किया जाएगा. क्योंकि ये दोनों ही इलाके संवेदनशील हैं और यहां से कोरोना पॉजिटिव केस भी आ चुका है.  दोनों ही जगहों पर 15 से अधिक अधिकारियों और कर्मियों की टीम सर्वेक्षण करेगी. जिसके लिए डिएम ने अधिकारियों को खास दिशा-निर्देश दे दिया है.


सर्वेक्षण में पूछे जाएंगे ये सवाल- 

1. सर्वेक्षण टीम आपसे आपके घर की पूरी जानकारी लेगी. घर के हर एक सदस्य का डिटेल लिखा जाएगा.

2.घर का कोई सदस्य बिहार के बाहर से या विदेश से आया है, तो उसकी पूरी जानकारी ली जाएगी. यदि कोई नहीं आया है तो आगे के सवाल उनसे नहीं किए जाएंगे. 

लेकिन किसी के घर में कोई बाहर से आया है तो आगे के सवाल-

3.बिहार के बाहर खास कर केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि से कोई आया है तो उनकी पूरी डिटेल ली जाएगी. स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी. सर्दी-खांसी व बुखार के संबंध में भी पूछताछ की जायेगी.

4. स्थिति के अनुसार स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया जायेगा.