PATNA : पटना पुलिस के रवैये पर एक फिर सवाल उठा है. पटना पुलिस का यह दावा था कि स्वतंत्रता दिवस और राखी के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं.
लेकिन पटना के पॉश मार्केट में एक लड़की के साथ सरेआम छेड़खानी की वारदात सामने आई है. खबर के मुताबिक पटना के मौर्या कॉम्प्लेक्स में स्वतंत्रता दिवस के दिन सरेआम मनचलों ने लड़की के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया है.
मामला कोतवाली थाना इलाके का है. सरेआम लड़की से हुई छेड़खानी की घटना बताती है कि पुलिस की तैयारी कैसी थी. अब देखना है कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई करती है मनचलों को गिरफ्तार करती है.
पटना से राजन की रिपोर्ट