PATNA: जू के सभी कर्मियों को चिड़ियाघर में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. सभी कर्मियों को क्वॉरेंटाइन करने का फैसला अमेरिका के एक बाघिन के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लिया गया है. इसको लेकर सेंट्रल जू अथॉरिटी ने देश के सभी जू को अलर्ट कर दिया है.
24 घंटे कैमरे से जानवरों की हो रही निगरानी
पटना जू के सभी जानवरों की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है. जानवारों के गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है. जू के सफाई पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. दिन में दो बार सफाई हो रही है. इसके अलावे सैनिटाइज किया जा रहा है.
जू स्टाफ के लिए कई निर्देश
पटना जू में करीब 80 कर्मी काम करते हैं. सभी को निर्दश दिया गया है साबुन से हाथ धोने के बाद ही जानवरों को खाना दे. जू प्रशासन ने कर्मियों को साबुन, मास्क और ग्लबस की व्यवस्था की गई है. बाहर से आने वाले स्टाफ की यहां पर स्क्रीनिंग की जाती है. फिलहाल यहां के सभी जानवर स्वस्थ्य है. किसी में कोरोना या बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले है.