PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है।पटना वासियों के साथ-साथ पटना जिला प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ लिए राहत भरी खबर है। पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़े कोरोना के मामले में बड़ी राहत मिलती दिख रही है।
पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के 45 कर्मियों का सैम्पल टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। एक बैंक कर्मी का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी कर्मियों का का कोरोना टेस्ट कराया गया था।
बता दें कि राजधानी पटना के डाकबंगला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों का सैंपल लेने के लिए शनिवार को बैंक को खुलवाया गया था। शनिवार को छुट्टी होने के बाद सभी बैंककर्मियों को बुलाया गया था। वहीं बैंक का कर्मी पटेल नगर स्थित जिस अपार्टमेंट में रहता था वहां रहने वाले सभी लोगों को अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रखा गया है।
बता दें कि बैंककर्मी जो करेंसी चेस्ट इंचार्ज थे वे कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे। बैंककर्मी का कोरोना चेन पटना के खाजपुरा से जुड़ा था । खाजपुरा में तबाही मचाने के बाद कोरोना ने पटना के डाकबंगला चौराहे पर भी दस्तक दी थी। शुक्रवार को डाकबंगला चौराहा बैंक ऑफ बड़ौदा के एक चेस्ट इंचार्ज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।