पटना ट्रांसफर किया गया अनंत सिंह का केस, CJM कोर्ट में 14 अक्टूबर को होगी मुकदमे की सुनवाई

पटना ट्रांसफर किया गया अनंत सिंह का केस, CJM कोर्ट में 14 अक्टूबर को होगी मुकदमे की सुनवाई

PATNA : बाहुबली विधायक अनंत सिंह के केस को पटना ट्रांसफर कर दिया गया. बेऊर जेल में बंद मोकामा के विधायक अनंत सिंह को बाढ़ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार माधवेंद्र के कोर्ट में पेश किया गया. अदालती रिकॉर्ड पर विधायक की हाजिरी बनायी गयी और उनके दस्तखत दर्ज हुए. अब उनके मुकदमे की सुनवाई पटना सीजेएम कोर्ट में होगी. 

पेशी के बाद वापस न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए अनंत
बेऊर जेल में बंद मोकामा के विधायक अनंत सिंह को पेशी के बाद वापस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार माधवेंद्र के कोर्ट में एके-47 की बरामदगी तथा पंडारक के भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने के मुकदमे में अलग-अलग सुनवाई हुई. 

जिला जज के निर्देश पर पटना भेजा गया एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामदगी का केस
दूसरी तरफ जिला जज के निर्देश पर एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामदगी के मुकदमे को पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया. अब इस मुकदमे की सुनवाई सीजेएम पटना के कोर्ट में 14 अक्टूबर को होगी. पंडारक के ऑडियो वायरल मुकदमे में सुनवाई की तारीख 15 अक्टूबर को रखी गयी है. कोर्ट को पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल करने का इंतजार है, इसके बाद ट्रायल शुरू होगा.