नौबतपुर का कुख्यात कुणाल STF के हत्थे चढ़ा, रंगदारी के दर्जन भर मामलों का है आरोपी

नौबतपुर का कुख्यात कुणाल STF के हत्थे चढ़ा, रंगदारी के दर्जन भर मामलों का है आरोपी

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में पटना एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है। नौबतपुर के कुख्यात अपराधी कुणाल को एसटीएफ ने पटना के रूपसपुर थाना इलाके से धर दबोचा है। कुणाल दर्जनभर रंगदारी के मामलों में आरोपी है। इसके अलावा वह दो अपराधिक मामलों में फरार चल रहा था। 


एसटीएफ को मिली इस बड़ी कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए एसटीएफ के ऑफिसर ने बताया कि कई दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी. एसटीएफ कई दिनों से लगातार कुणाल के बारे में पता लगा रही थी. क्लू मिलते ही पुलिस ने आज हथियार के साथ धर दबोचा. एसटीएफ ने कुख्यात कुणाल को गिरफ्तार करने के बाद उसे पटना पुलिस को सौंप दिया है. 



पुलिस अफसर ने आगे बताया कि कुणाल के ऊपर कई मामले दर्ज हैं. वह लगातार फरार चल रहा था. टीम उसके ऊपर नजर बनाई हुई थी. आज एसटीएफ ने उसे एक देसी कट्टा और 19 एमएम की पिस्टल के साथ दबोच लिया.