1st Bihar Published by: 2 Updated Fri, 26 Jul 2019 12:47:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना सेक्स रैकेट कांड को लेकर SIT लगातार पटना से लेकर आरा तक छापेमारी कर रही है. नाबालिग के साथ रेप करने वाले इंजीनियर को दबोचने के लिए पुलिस की टीम लगातार इंजीनियर के कई ठिकानों को खंगाल रही है. विधायक और शराब कारोबारी पर कस सकता है शिकंजा सेक्स रैकेट की संचालिका को SIT रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ कर रही है. अनिता के मोबाइल को लगातार खंगाला जा रहा है. टीम अनिता के मोबाइल के सीडीआर को खंगाल रही है. डीआईयू और साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द इस घिनौने वारदात में शामिल लोगों तक हमारी टीम पहुंच जाएगी. तस्वीर दिखाकर पुलिस कर रही है पहचान सेक्स रैकेट की संचालिका अनिता और नाबालिग लड़की ने जिन रसूखदार लोगों का नाम लिया है उनका तस्वीर दिखाकर उनकी पहचान पुख्ता कर रही है. नाबालिग लड़की ने जिस विधायक और शराब कारोबारी का नाम लिया है. पुलिस उन दोनों की तस्वीर दिखाकर नाबालिग लड़की और सेक्स रेकैट की संचालिका से पहचान पुख्ता करने में लगी है.