PATNA : पटना में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद सचिवालय इलाके में रहने वाले एक माननीय की परेशानी बढ़ने लगी है. कुछ दिनों पहले पटना के अशोक नगर इलाके में 11 साल की रेप पीड़िता की शिकायत पर पुलिस की छापेमारी के बाद पटना के कई रसूखदारों की सांसे टंग सी गई हैं.
विधायक जी घर पर भेजी गईं थी लड़कियां !
सेक्स रैकेट की संचालिका और नाबालिग लड़कियों ने इस पूरे मामले में एक विधायक को लेकर पुलिस को बयान दिया है. नाबालिग लड़की और संचालिका ने पुलिस को विधायक जी का फ्लैट नंबर भी बताया है. बताया जाता है कि सचिवालय इलाके में विधायक जी का आवास है. नाबालिग लड़की और संचालिका का आरोप है कि ... फ्लैट नंबर में लड़कियों को भेजा जाता था.
संचालिका भोजपुर वाले विधायक के यहां करती थी काम
बताया जाता है कि इस सेक्स रैकेट की संचालिक अनिता देवी पति से तलाक लेने के बाद जिस विधायक के यहां काम करती थी वो भोजपुर के हैं. बताया जाता है कि अनिता देवी का विधायक जी से काफी पुराना संबंध है.
आरा वाले इंजीनियर साहेब का भी लिया नाम
देह व्यापार के संचालकों के चंगुल से छुटकर आई नाबालिग लड़की ने आरा के पकड़ी रोड इलाके में रहने वाले इंजीनियर का भी नाम पुलिस को बताया है. पुलिस नाबालिग लड़की के बयान पर आगे कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.