PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने एक अलर्ट जारी किया है. पटना समेत सभी जिलों में सोमवार को आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
सोमवार को अहले सुबह से ही काल बैशाखी का प्रभाव रहेगा और 50 से लेकर 60 किलोमीटर तक तेज रफ्तार से हवाएं चलेगी. वहीं सोमवार को आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान के सीनियर साइंटिस्ट ने बताया कि बिहार के पश्चिमी इलाके से शुरू होकर यह हर जिले में प्रभावी होगा. अधिकतर जिले में तेज आंधी के साथ बारिश होगी. वहीं कई जिलों में वज्रपात और ओले गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करने के साथ ही लोगों से घर से कम निकलने की अपील की है. वज्रपात की आशंका को देखते हुए यह अपील की गई है.
बता दें कि पटना समेत बिहार के कई जिलों में दो मई के बाद मौसम समान्य होने की संभावना जताई गई थी. लेकिन काल बैशाखी का प्रभाव होने के कारण लोगों को आज भी राहत मिलने की संभावना नहीं है.