PATNA : बाहुबली विधायक अनंत सिंह को न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजे जाने के बाद पटना पुलिस अब उन्हें रिमांड पर लेने की तैयारियों में जुट गई है। पटना की ग्रामीण एसपी ने कहा है कि अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस सोमवार को कोर्ट में अर्जी लगाएगी।
ग्रामीण एसपी ने कहा है कि अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश के जाने के दौरान नियमित कोर्ट नहीं होने के कारण पुलिस ने रिमांड पर लेने की पहल नहीं की. अब पुलिस अगले एक से दो दिन में इसकी प्रक्रिया पूरी करेगी।
आपको बता दें कि रविवार की सुबह दिल्ली से पटना ले जाने के बाद पुलिस ने अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया है।