पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 किलो गांजा के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद

पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 किलो गांजा के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद

PATNA : बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध पर पुलिस लगातार नकेल कसने की कोशिश की कर रही है. इसी कड़ी में पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने 50 किलो गांजा के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद किया. हालांकि तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहें. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. 


ग्रामीण एसपी के निर्देश पर नदी थाना इलाके के कृपाल टोला में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ-साथ गांजा भी बरामद किया. पुलिस ने कुल 601 लीटर देसी-विदेशी शराब और 23 कार्टून किंगफिशर बियर के साथ-साथ 50 किलो गांजा भी बरामद किया. 


पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता के बार में जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुपत सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब के साथ-साथ गांजा की तस्करी की जा रही है. नदी थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने कार्रवाई करते हुए तस्करी का माल जब्त कर लिया. हालांकि मौके से तस्कर भागने में सफल रहे.