PATNA : पटना पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और लूटा की एक स्कार्पियो भी बरामद किया है.
फतुहां थाना की पुलिस टीम ने छापेमारी कर हाइवे पर वाहन की लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए अलग-अलग इलाके से तीन कुख्यात लुटेरा को किया गिरफ्तार है.
गिरफ्तार किए गए लूटेरे के पास से एक स्कार्पियो, देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और लूट के चार मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि ये सभी अपराधी हाईवे पर हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे और वाहन को ठिकाने लगा देते थे.