1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 Dec 2025 08:56:32 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश में घूम रहे इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए एक शानदार अवसर खुल गया है। भारत सरकार की नवरत्न कंपनी राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी (सेफ्टी) के 8 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन 6 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 60,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलेगा, जबकि नियमित नियुक्ति पर E1 ग्रेड में 40,000 से 1,40,000 रुपये तक सैलरी के साथ DA, HRA, मेडिकल, PF और अन्य लाभ मिलेंगे।
यह भर्ती मुख्य रूप से केमिकल, पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग या केमिकल टेक्नोलॉजी में B.Tech/B.E (4 वर्षीय) पास उम्मीदवारों के लिए है। इसके अलावा इंजीनियरिंग डिग्री के बाद 1 वर्षीय एडवांस्ड डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी जरूरी है। SC कैटेगरी के उम्मीदवार केमिकल टेक्नोलॉजी में भी अप्लाई कर सकते हैं। आयु सीमा 1 अगस्त 2025 के अनुसार न्यूनतम 21 वर्ष है। सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 27 वर्ष, OBC के लिए 30 वर्ष और SC/ST के लिए 32 वर्ष। आरक्षण और छूट नियमों का पालन होगा।
आवेदन शुल्क सामान्य, OBC और EWS के लिए 1,000 रुपये (GST सहित) है, जबकि SC/ST, PwD और महिलाओं के लिए माफ है। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), ग्रुप डिस्कशन/ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू शामिल है। योग्य उम्मीदवारों को मुंबई (ट्रॉम्बे/थाल) या अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों में पोस्टिंग मिलेगी। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट rcfltd.com पर जाएं। होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में 'मैनेजमेंट ट्रेनी (सेफ्टी)' लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करें, फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, फीस जमा करें और सबमिट कर दें। प्रिंटआउट रख लें।
यह भर्ती युवाओं के लिए स्थायी और प्रतिष्ठित नौकरी का अवसर है। कंपनी उर्वरक और रासायनिक उत्पादन में अग्रणी है और यहां सुरक्षित कार्य वातावरण और करियर ग्रोथ के अच्छे मौके हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह है कि अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूरा करें, क्योंकि इसमें प्रतिस्पर्धा कड़ी रहेगी।