1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Apr 2020 01:37:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन जारी है। आज लॉकडाउन का ग्यारहवां दिन है। इस दौरान लोग घरों में कैद है लेकिन कुछ ऐसे लोग है जो इस दौरान भी सड़कों पर नजर आ जा रहे हैं । अब ऐसे लोगों को पटना पुलिस ने समझाने का अनोखा तरीका खोज निकाला है।
पटना पुलिस अब गांधीगिरी के रास्ते पर चल पड़ी है। पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन तोड़कर सड़क पर निकलने वालों को माला पहनाकर सम्मानित किया है। पटना पुलिस ने ऐसे लोगों से हाथ जोड़ कर अपील की है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को अगर सफल बनाना है तो आप घरों में रहें बेवजह घरों से बाहर न निकले।
पुलिस ने जिन लोगों को माला पहनाया पहले तो वे झेंपते नजर आए लेकिन फिर उन्होनें पुलिस की गांधीगिरी का सम्मान करते हुए कहा कि वे अब घरों से बाहर नहीं निकलेंगे. लॉकडाउन का हर परिस्थितियों में पालन करेंगे। हालांकि कुछ लोग इस दौरान भी तरह-तरह के बहाने बनाते नजर आए।