भारी मात्रा में शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, नेटवर्क बना कर लंबे समय से कर रही थी शराब का अवैध कारोबार

भारी मात्रा में शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, नेटवर्क बना कर लंबे समय से कर रही थी शराब का अवैध कारोबार

PATNA : सूबे में पूरी तरह से शराबबंदी है, इसके बावजूद आए दिन शराबबंदी का मजाक बनाया जा रहा है. हर दिन भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ ही साथ शराब के नशे में टल्ली लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. 

ताजा मामला हाथिदह थाना इलाके की है, जहां पुलिस ने शराब की डिलीवरी करने पहुंची दो महिला में से एक महिला को शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरी महिला और ग्राहक भागने में सफल हो गया. 

बीती रात एएसपी लिपी सिंह को गुप्त सूचना मिली कि हाथीदह थाना इलाके में शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद एएसपी के आदेश पर हाथीदह थानाध्यक्ष ने छापेमारी शुरू कर दी.  बंधन बैंक के पास पुलिस ने कुंदन पासवान के घर से एक महिला मुनकिया देवी को 150 पाउच और 75 बोतल झारखंड निर्मित देशी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

गिरफ्तार महिला ने बताया कि वे अपनी सहयोगी महिला दुखनी देवी के साथ कुंदन पासवान के घर शराब की थोक डिलिवरी करने आई थी, उसी वक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को देखकर दुखनी देवी और कुंदन पासवान भागने में सफल हो गए. दोनों महिला सिमरिया बिंदटोली की बताई जा रही है.