नीतीश की सुशासन वाली पुलिस मुफ्त की ऑटो में कैदी ढोती है, डीजीपी हाईटेक पुलिस का पाठ पढ़ाते हैं, देखें वीडियो

नीतीश की सुशासन वाली पुलिस मुफ्त की ऑटो में कैदी ढोती है, डीजीपी हाईटेक पुलिस का पाठ पढ़ाते हैं, देखें वीडियो

PATNA : पटना के अलग-अलग थानों से शराब के अवैध कारोबार करने और पीने वाले पकड़े जाते हैं तो उन्हें कोर्ट तक ले जाने के लिए पुलिस के पास अपनी कैदी वाहन नहीं होती है. सीएम नीतीश का सपना है कि बिहार अब नशामुक्त बिहार हो. जिसके लिए नीतीश उत्पाद विभाग के अलावा अपनी निगरानी में विशेष टीम का गठन किये थे. उन्होंने पुलिस को हाईटेक बनाया गया था. कॉल सेंटर बनाया गया था लेकिन सिपाही और कैदियों को पेशी के लिए लाने के लिए गाड़ी नहीं है. https://www.youtube.com/watch?v=Ph4s6eSoakE बिहार पुलिस शराबियों को मुफ्त की ऑटो में पेशी के लिए ढोती है. गरीब ऑटो ड्राइवरों से जब इस विषय पर बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से उन्हें भाड़ा नहीं दिया जाता है. गाड़ी में बैठे कैदियों से जब बातचीत हुई तो उनमें से ज्यादातर लोगों ने बताया कि वो शराब बेचने और पीने के मामले में पकड़े गए हैं. एक ऑटो से कैदी ढोया जा रहा है. उनकी सुरक्षा को लेकर भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होते हैं. गरीब ऑटो वाले भी की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस मात्र ईंधन दे देती है. पटना जिले के ग्रामीण इलाकों से आने जाने में पूरा दिन बर्बाद हो जाता है. लेकिन ऑटो का किराया नहीं मिलता है. पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट