MUZAFFARPUR : लोकसभा चुनाव के बीच एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है। मुखिया के बेटे और उसके दो साथियों को एके-47 रायफल के साथ दबोच लिया है। मुजफ्फरपुर के एसएसपी के निर्देश पर बिहार एसटीएफ की स्पेशल टीम एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास से प्रतिबंधित हथियार एके-47 के साथ पहले विकास कुमार और सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया।
दोनों से पूछताछ की गई, जिसके बाद इनकी निशानदेही पर फकुली थानाक्षेत्र में छापेमारी की गयी। मालकोनी रोड स्थित श्मशान घाट के पास से AK-47 के साथ अपराधी देवमणि राय को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ में पांच कारतूस और तीन मोबाइल भी बरामद किये गए हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
गिरफ्तार अपराधी देवमनी राय मुखिया का बेटा है। उसके पिता भोला राय वर्तमान में मुजफ्फरपुर के कुढनी के मुखिया हैं। स्थानीय लोग यह भी बताते हैं कि भोला राय एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ा हुआ, जो वर्तमान में बिहार में अपोजिशन की पार्टी है।