RAMGARH : लोकसभा चुनाव में धन-बल के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए पुलिस और चुनाव आयोग की टीम पूरी तरह से मुस्दैत हो गई है। अलग-अलग राज्यों से अबतक करोड़ों रुपए जब्त किए जा चुके हैं। आए दिन वाहन जांच के दौरान लाखों रुपए बरामद होने की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला झारखंड के रामगढ़ से सामने आया है। जहां पुलिस ने भारी मात्रा में कैश बरामद किया है।
दरअसल, रामगढ़ के वनखेता टोल प्लाजा के पास वाहन जांच के दौरान एक इनोवा कार से 46 लाख रुपए बरामद किये गए हैं। बरामद रुपयों की जांच के लिए मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग और आयकर विभाग की टीम पहुंच गई है। झारखंड में यह अबतक की सबसे बड़ी कैश की बरामदगी है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ के विभिन्न इलाकों में चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन चेक पोस्ट पर जिले की सीमा के भीतर प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम लगातार एक्शन में है।