बिहार : पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर बदमाश : हथियार और एक दर्जन से अधिक गोलियां बरामद

बिहार : पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर बदमाश : हथियार और एक दर्जन से अधिक गोलियां बरामद

JAMUI : जमुई में बीते दिनों हुए आपराधिक वारदातों को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। खैरा, बरहट और सिकंदरा में हुए लूटकांड में जमुई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस ने बरहट, खैरा और सिकंदरा थाना क्षेत्रों में हुई लूट के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अपराधी को खैरा और बरहट लूटकांड में झाझा थानाक्षेत्र के तेलियाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से लूट की बाइक, कट्टा और 13 गोली के साथ कई खोखे भी बरामद किये हैं।


जमुई सदर डीएसपी सतीश सुमन ने बताया कि एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने झाझा के तेलियाडीह गांव से लूटकांड के आरोपी प्रकाश दास, सिकंदरा के पाठकचक गांव से छोटू कुमार और अशर्फी यादव को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि इन लूटकांडों में शामिल कई अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।