पटना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम ने किया स्वागत

पटना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम ने किया स्वागत

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पटना पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और अन्य बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया है। 


पटना एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी सीधे राजेन्द्रनगर जाएंगे, जहां वे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम दिवंगत सुशील कुमार मोदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे, जहां वह चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। 


प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। प्रदेश कार्यालय में बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री राजभवन के लिए रवाना हो जाएंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार को वह सीवान के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह विशान जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण में चुनावी रैली करेंगे।